बीजिंग: 'प्रदूषण ज़्यादा तो घर में रहें'

इमेज स्रोत, BBC World Service
चीन की राजधानी बीजिंग में नागरिकों को ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त घर में रहने के लिए कहा गया है. नागरिकों को यह हिदायत राजधानी में प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक पहुंच जाने के कारण दी गई है.
बीजिंग में मौजूद बीबीसी संवाददाता सेलिया हैट्टन ने बताया कि बीजिंग में आम नागरिकों को प्रदूषण कम करने में मदद करने के लिए सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग की सलाह दी गई है. प्रदूषण पैदा करने वाले कारखानों को प्रदूषण को तीन गुना कम करने के लिए कहा गया है.
सरकारी की चेतावनी के बावजूद कई चीनियों के लिए घर में रहना मुश्किल है. बीजिंग में साइकिल मरम्मत का काम करने वाले शू ख्वा कहते हैं, "मुझ जैसे बाहर रहकर काम करने वालों के लिए बाहर रहना मजबूरी है. मैं घर के अंदर रहकर साइकिल नहीं बना सकता."
वे कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि मेरे स्वास्थ्य का कोई नुकसान पहुंचा है. लेकिन शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. पहले ऐसा नहीं था."
उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस प्रदूषण को दूर करने के उपाय करेगी.
'जीवन मुश्किल'

इमेज स्रोत, AP
चीन की सरकारी शोध संस्था शंघाई एकैडमी ऑफ सोशल साइंस शहर में जीवन मुश्किल मानती है.
बीजिंग को पर्यावरण के मामले में दुनिया के 40 वैश्विक शहरों में नीचे से दूसरे स्थान पर रखा था.
बीजिंग में इस समय प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकतम दैनिक प्रदूषण के मानक से 15 गुना ज़्यादा है.
बीजिंग के अधिकारियों ने शहर में धुंध की चेतावनी देने वाली नई व्यवस्था की शुरुआत की है. सरकार प्रदूषण घटाने और इससे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई फौरी उपाय भी करने वाली है.
बीजिंग में प्रदूषण संबंधी चेतावनी का स्तर इस समय 'नारंगी' स्तर पर है. यह स्तर इस तरह की चेतावनी का दूसरा सबसे ख़तरनाक स्तर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें फ़े<link type="page"><caption> सबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












