ग्लासगो में इबोला के मामले की पुष्टि

इमेज स्रोत, Thinkstock
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक स्वास्थ्यकर्मी में इबोला वायरस का संक्रमण पाया गया है.
यह व्यक्ति हाल ही में पश्चिम अफ्रीका से वापस आया है. ग्लासगो के एक अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है.
स्कॉटलैंड की सरकार ने ग्लासगो के गार्टनेवल अस्पताल में इस व्यक्ति के भर्ती होने की पुष्टि की है. एक प्रवक्ता का कहना है कि यह व्यक्ति बीती रात ही सिएरा लियोन से लौटा है और उसे इबोला वायरस से संक्रमित पाया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी में इबोला वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20,000 के आंकड़े को पार गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का ये भी कहना है कि इनमें से दो तिहाई से अधिक मामले सिएरा लियोन के हैं.
पश्चिम एशिया में लगभग एक वर्ष पहले इबोला वायरस फैलना शुरू हुआ था. इस वायरस की वजह से तब से अब तक 7,800 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








