शादी जिसमें दुल्हे की ज़रूरत नहीं

इमेज स्रोत, AFP
जापान के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक, क्योटो, में एक ट्रेवल एजेंसी अकेली महिलाओं के लिए शादी समारोह आयोजित कर रही है.
क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार सेरका ट्रैवल एजेंसी दो दिन का 'सोलो वेडिंग' पैकेज दे रही है.
इसमें ख़ास शादी का जोड़ा (वेडिंग गाउन) , बुके और हेयर स्टाइल चुनने के साथ ही लिमोज़िन से आवाजाही, होटल में रुकने और यादगार के लिए एक फ़ोटो एल्बम शामिल हैं.
'अकेले जापानी'
पहली बार 'सोलो वेडिंग' करने वालों में से एक टोमो सवानो कहती हैं, "इस पैकेज ने आत्म-सम्मान की मेरी भावना को बढ़ा दिया... इसका असर एक और अद्भुत अनुभव के बराबर था- विश्व विरासत के महल में जाने जैसा."

इमेज स्रोत, Getty
मई में इस सेवा की शुरुआत के बाद से जापान भर में करीब 30 महिलाएं 'सोलो ब्राइड' बन चुकी हैं.
सेरका ट्रैवल के अनुसार इनमें से करीब-करीब आधी महिलाएं पहले से शादीशुदा थीं लेकिन या तो वे अपने विवाह समारोहों संतुष्ट नहीं थीं या वह हुआ ही नहीं था.
कंपनी के अध्यक्ष युकिको इनोयू ने समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने यह पैकेज इसलिए बनाया 'ताकि महिलाओं का अपने बारे में सकारात्मक अहसास बढ़े.'
वह स्वीकार करती हैं कि "कुछ लोगों ने कहा कि इस पैकेज का इस्तेमाल करना 'अकेलापन, दयनीय और दुखद' होगा."
जापान टाइम्स के एक हालिया लेख के अनुसार, "देश भर में विभिन्न कारणों से जापानी अकेले रह रहे हैं- इनमें उम्र बढ़ना, शहरीकरण, विवाह की ज़्यादा उम्र और तलाक के मामलों में वृद्धि शामिल है."
इसमें जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा की राष्ट्रीय संस्था के हवाले से कहा गया है कि जापान की जनसंख्या में 2060 तक 26% से 38% तक गिरावट आ सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












