'योनि' के चित्र बनाने पर मामला दर्ज

इमेज स्रोत, AFP

जापान की एक महिला के ख़िलाफ़ अश्लीलता फैलाने के आरोप में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है. इससे वहां सेंसरशिप पर एक बहस शुरू हो गई है.

टोक्यो की 42 साल की मेगुमी इगाराशी को योनि से संबंधित तस्वीरें एक सेक्स शॉप में प्रदर्शित करने के आरोप लगे हैं.

इगाराशी पर ये भी आरोप है कि वे अश्लील चित्रों का डाटा कुछ अन्य लोगों को भेज रही थी.

इगाराशी को दिसंबर के पहले सप्ताह में गिरफ़्तार किया गया और वो तब से हिरासत में ही हैं.

ऐसे ही मामले में STY'योनि' का चित्र बनाने पर गिरफ़्तारी'योनि' का चित्र बनाने पर गिरफ़्तारीजापान के टोक्यो में योनि के आधार पर कलाकृति बनाने वाली कलाकार को अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ़्तार करने के बाद वहां बहस छिड़ गई है.2014-07-16T16:03:21+05:302014-07-17T20:07:25+05:302014-07-17T20:07:25+05:302014-07-17T20:07:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को पहले गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन कानून और आम लोगों के दबाव को देखते हुए उन्हें रिहा किया गया था.

इमेज स्रोत, AFP

जापानी मीडिया की रिपोर्ट में इगाराशी के कथन को भी प्रकाशित किया गया है. इस कथन में कहा गया है, "मेरे काम का उद्देश्य केवल हास्य के पलों को जिंदा करना है क्योंकि उसमें यौन अंगों को सजाया गया है. लेकिन ये अश्लील नहीं है."

जापानी समाज में वर्जित

इगाराशी की वेबसाइट के मुताबिक वो अपने यौन अंगों के आधार पर कलाकृतियां बनाती रही हैं. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर कहा, "जापानी समाज में योनि को लेकर एक तरह की वर्जना है. इसे अश्लील समझा जाता है, जबकि लिंग को पॉप कल्चर का हिस्सा माना जाता है."

इमेज स्रोत, Getty

जापान के मीडिया में अश्लीलता PGLजापान का 'कामसूत्र'जापान का 'कामसूत्र'लंदन के ब्रिटिश म्यूज़ियम में जापान की काम कला से जुड़ी कला के डेढ़ सौ से ज़्यादा नमूनों की प्रदर्शनी शुरू हो रही है. प्रदर्शनी 3 अक्टूबर 2013 से 5 जनवरी 2014 तक चलेगी.2013-10-01T19:06:12+05:302013-10-08T17:45:29+05:30PUBLISHEDhitopcat2 यौन अंगों के चित्रण पर पाबंदी है.

इगाराशी अगर दोषी पाईं गई तो उन्हें दो साल क़ैद की सजा हो सकती है और साथ में करीब 25 लाख येन का ज़ुर्माना लगाया जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>