ग्रैफ़िटी से सजा महल, बस कुछ महीने और..

केलबर्न कासल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, आर्ट एंड आर्किटेक्चर

बेशक यह स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा महल नहीं है, लेकिन ग्लासगो से 35 मील दूर पश्चिम में स्थित केलबर्न महल इस समय ब्रिटेन का सबसे जगमगाता महल है.

वैसे तो ऐतिहासिक किलों की बात आते ही मन में परंपरागत भूरे या स्लेटी रंग घुमड़ने लगते हैं, लेकिन केलबर्न किले को देखकर आप ये सब भूल जाएँगे.

13वीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत को सजाने-संवारने का काम वर्ष 2007 में शुरु हुआ था. तब किले के मालिक अर्ल ऑफ़ ग्लासगो पैट्रिक बॉयल ने तय किया था कि वह 1950 के दशक में किले में लगाए गए सीमेंट को हटवा देंगे लेकिन ऐसा किया नहीं गया.

दीवारों पर ग्रैफ़िटी

केलबर्न कासल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

अर्ल ने ब्राज़ील के स्ट्रीट ग्रैफ़िटी आर्टिस्ट्स को महल सजाने का ज़िम्मा दिया. इस किले की एक दीवार पर ग्रैफ़िटी बनाने के लिए स्प्रे पेंट की 1500 बोतलों का इस्तेमाल हुआ.

इस ग्रैफ़िटी आर्ट को वैसे तो तीन साल में ही हटा दिया जाना था. लेकिन इस ग्रैफ़िटी ने दुनियाभर के लोगों को इस कदर अपनी ओर खींचा कि अर्ल को ऐतिहासिक इमारतों की देखभाल करने वाली एजेंसी हिस्टॉरिक स्कॉटलैंड से इस ग्रैफ़िटी को स्थाई करने की अपील करनी पड़ी.

केलबर्न कासल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

हालाँकि 2012 में किले की दीवारों की जांच करने पर पता चला कि सीमेंट किले की पुरानी दीवारों को बुरी तरह से नुक़सान पहुंचा रहा है.

हिस्टोरिक स्कॉटलैंड को भी अर्ल से ग्रैफ़िटी को हटाने का आग्रह करना पड़ा.

नई ऑर्ट की प्रतियोगिता

अब योजना है कि ग्रैफ़िटी और इसके नीचे के सीमेंट को 2015 की गर्मियों में हटाया जाएगा.

केलबर्न कासल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अर्ल और उनके पुत्र

किले के मालिकों का कहना है कि इसी किले पर ग्रैफ़िटी की टक्कर की आर्ट बनाने के लिए वह एक प्रतियोगिता रखेंगे. अबकी बार किले की दीवारों को इस तरह से सजाया जाएगा जो इन्हें नुक़सान न पहुंचा सके.

अर्ल के पुत्र डेविड बॉयल ने हेराल्ड स्कॉटलैंड को बताया, "यह कुछ भी हो सकता था - ऑडियोविजुअल या लाइटिंग....हम कुछ नया करना चाहते थे और उसे दीवारों पर देखना चाहते थे."

ऐसा नहीं है कि ग्रैफ़िटी को लोगों ने एकदम से हाथों हाथ लिया हो, यह बहुद देर से लोगों की आंखों में चढ़ी.

केलबर्न कासल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

काफी जीर्णोद्धार के बाद किले के अंदरूनी हिस्से को आम लोगों के लिए अप्रैल में खोला गया. जून, जुलाई और अगस्त में कासल टूर उपलब्ध थे.

किले के बाहरी हिस्सा जिसमें एनिमल पार्क भी है, लोगों के लिए वर्ष भर खुला रहता है, तो अगर आप ग्रैफ़िटी आर्ट के इस बेजोड़ नमूने को अभी तक नहीं निहार पाए हैं तो आपके पास कुछ समय बाकी है.

<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहाँ पढ़ें </caption><url href="http://www.bbc.com/travel/feature/20141206-see-this-crazy-castle-before-the-summer-of-2015" platform="highweb"/></link> जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>