'पूर्वी यूरोप के देशों में दखल दे रहा है रूस'

इमेज स्रोत, Getty
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्कल ने आरोप लगाया है कि रूस पूर्वी यूरोप के उन देशों के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहा है जो यूरोपीय संघ से रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं.
जर्मन अख़बार 'डाय वेल्ट-अम-ज़ोन्टग' को दिए एक इंटरव्यू में मर्कल ने कहा कि रूस मोल्दोवा, जॉर्जिया और यूक्रेन के लिए "समस्याएं पैदा कर रहा है".
मर्कल ने कहा रूस को यूक्रेन की "क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए".

इमेज स्रोत, AP
मोल्दोवा, जॉर्जिया और यूक्रेन ने यूरोपीय संघ के साथ व्यापारिक समझौतों पर दस्तख़त किए थे.
रूस इन समझौतों को अक्सर शक की निगाह से देखता रहा है और उन सभी गणराज्यों को आकर्षित करने के लिए कोशिशें कर रहा है जो कभी सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








