इस्लामी चरमपंथियों का हमला, 36 की हत्या

इमेज स्रोत, Reuters
कीनिया में इस्लामी चरमपंथियों के 36 मज़दूरों की हत्या करने के बाद राष्ट्रपति उहुरु कीनियाता ने गृह मंत्री और पुलिस प्रमुख को हटा दिया है.
कीनिया के उत्तरी कस्बे मांदेरा में चरमपंथी संगठन अल शबाब के हथियारबंद हमलावरों ने 36 खदान मज़दूरों की हत्या कर दी थी.
कीनियाता ने टेलिविज़न पर एक संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ने यह ऐलान किया. उन्होंने ग़ैर मुसलमानों को गोली मारने वालों, उनके सिर काटने वालों को 'पागल जानवर' क़रार दिया.
उन्होंने 'आंतकवाद के ख़िलाफ़ जंग' में कीनियाई नागरिकों को एकजुट होने का आह्वान किया.
'आधी रात को हमला'

इमेज स्रोत, b
मांदेरा के स्थानीय लोगों के अनुसार, अल-शबाब के हमलावरों ने मुसलमानों को ग़ैर मुसलमानों से अलग किया और फिर इसाईयों को गोली मार दी.
इसी संगठन के हमलावरों ने पिछले सप्ताह इसी इलाक़े में ग़ैर मुसलमानों को निशाना बनाते हुए एक बस पर हमला बोला था जिसमें 28 लोग मारे गए थे.
ख़दान श्रमिकों पर यह हमला मंगलवार की सुबह हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों को आधी रात के बाद उस समय पकड़ा गया था, जब वे खदान में अपने टेंटों में सो रहे थे.
एक स्थानीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमलावरों ने मांदेरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर कोर्मे खदान में ग़ैर मुसलमानों को निशाना बनाया.
<link type="page"><caption> कीनिया में चर्च को एके-47 दिए जाने की माँग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131031_kenya_church_ak47_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
समाचार एजेंसी रायटर्स ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, "अधिकांश लोगों को सिर में गोली मारी गई जबकि चार लोगों का सिर क़लम किया गया."

इमेज स्रोत, Other
इससे पहले सोमवार रात पड़ोसी कस्बे वज़ीर में बार पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कथित तौर पर हमलावरों ने बार में ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलियां चलाई.
ये दोनों हमले सोमालियाई सीमा के पास हुए हैं.
मांदेरा सोमालिया और इथोपिया की सीमा से सटा हुआ है. मारे गए अधिकांश खनिक देश के दक्षिणी हिस्से से आए बताए जाते हैं, जो इसाई बहुल इलाक़ा है.
नैरोबी में सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सत्तासीन पार्टी के अंदर भी गृहमंत्री जोसेफ़ एले लेंकू और पुलिस प्रमुख डेविड किमाईयो को हटाने की मांग तेज़ी पकड़ रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












