चीन: दफ़्तरों का साइज़ हुआ तय

दफ़्तरों का साइज़ हुआ तय

इमेज स्रोत, AP

चीन में सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों को कितनी जगह दी जाए इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये दिशा निर्देश राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा शुरु किए गए अभियान का हिस्सा है.

मंत्री स्तर पर दफ़्तर का अधिकतम आकार 54 वर्ग मीटर होगा. निचले स्तर के अधिकारियों के लिए यह नौ वर्ग मीटर होगा.

विस्तृत नियमों मे कार्यालय के उपकरण, हीटिंग और गलियारों के आकार भी शामिल किए गए हैं ऐसा कमख़र्ची को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार चीन के विकसित शहरों या गांवों में अक्सर निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा बड़े बड़े दफ़्तर बनाकर भवनों पर क़ब्ज़ा करना असाधारण बात नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)