चीन की 'शाहखर्ची में नौ अरब डॉलर की कमी'

इमेज स्रोत, EPA
चीन ने कहा है कि विदेशी दौरों, भव्य दावतों और अधिकारियों की कारों पर होने वाले खर्च में पिछले साल क़रीब नौ अरब डॉलर की कमी आई है.
यह घोषणा तब की गई है जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में अनैतिक कामों की परंपरा को रोकने संबंधी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अभियान ख़त्म होने वाला है.
इस दौरान 15 हज़ार से अधिक फर्जी नौकरियों का पता चला, जहाँ लोगों को भुगतान किया जा रहा था लेकिन वे काम नहीं कर रहे थे.
पार्टी का अस्तित्व

इमेज स्रोत, AP
शी जिनपिंग बार-बार यह कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचार पार्टी के अस्तित्व के लिए ख़तरा है.
इस व्यापक सरकारी अभियान का मक़सद लोगों के साथ पार्टी के संबंधों को और मज़बूत करना है.
बीबीसी संवाददाता मार्टिन पेशेंस का कहना है अधिकारियों की ओर से कारों, दावतों और विदेशी दौरों पर होने वाला खर्च पिछले सालों की तुलना में घटकर क़रीब एक तिहाई रह गया है.
लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि राष्ट्रपति को यह जानना चाहिए कि उन्हें संतुलन बनाने की ज़रूरत है.
उनके पहले के पार्टी नेता कहते रहे हैं कि अगर आप भ्रष्टाचार से अधिक लड़ेंगे तो आप पार्टी को ही ख़त्म कर देंगे लेकिन अगर आप भ्रष्टाचार से कम लड़ेंगे तो आप देश को ही तबाह कर देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












