चीन में कम्युनिस्ट पार्टी नेता भ्रष्टाचार में फंसे

इमेज स्रोत, BBC World Service
दक्षिणी चीन के प्रमुख शहर ग्वांग्ज़ो में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कम्युनिस्ट पार्टी के एक नेता वॉन छिंगलियांग के ख़िलाफ़ जांच शुरू हो गई है.
पार्टी के अनुशासनात्मक आयोग ने इसकी जानकारी दी है.
वॉन छिंगलियांग पर "गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन" का संदेह है, जिस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर भ्रष्टाचार के लिए किया जाता है.
वॉन को शहर के शीर्ष अधिकारी के रूप में माना जाता है, जो महापौर से ऊपर होते हैं.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2012 में एक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया, जिसके बाद से हज़ारों अधिकारियों को गिरफ़्तार किया गया है.
शी ने चेतावनी दी है कि पार्टी भ्रष्टाचार की वजह से कमज़ोर हो रही है और वह हर भ्रष्ट अधिकारी को चाहे वह बड़े ओहदे पर हो या छोटे पद पर हों, हटाने का मन बना चुके हैं.
बीबीसी की सीलिया हैटन ने बीज़िंग रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार के ऑडिट से 314 गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन के मामलों का पर्दाफ़ाश हुआ है. वहीं 175 से ज़्यादा गंभीर मामले एक साल पहले के हैं.
उभरता सितारा

इमेज स्रोत, xinhua
संवाददाताओं के मुताबिक़ जांच से पहले वॉन को कम्युनिस्ट पार्टी में उभरते सितारे के तौर पर देखा जा रहा था.
उन्होंने ग्वांग्ज़ो के सबसे कम उम्र के महापौर के रूप में कार्यरत रहते हुए मितव्ययिता की नीतियों के लिए सम्मान हासिल किया.
ग्वांग्ज़ो चीन का छठा सबसे बड़ा शहर और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वांनडूंग प्रांत की राजधानी है जो हॉन्गकॉन्ग की सीमा से लगा हुआ इलाक़ा भी है.
इस प्रांत में वेश्यावृत्ति से जुड़े घोटाले और भ्रष्ट अधिकारियों के मामले सामने आए हैं, जो विदेश में रहने वाले परिवार को पैसे भेजते हैं और चीन में उनकी कम संपत्ति रहती है.
हाल ही में एक जांच में पता चला कि इस प्रांत में ऐसे 1,000 से अधिक अधिकारी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












