स्मार्टवॉच की पारंपरिक घड़ियों से 'जंग'

लग्ज़री घड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने स्मार्ट उपकरण बनाने वाली कंपनियों पर पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन की नकल का आरोप लगाया है.
पाइरेसी की ख़बर देने वाली साइट <link type="page"><caption> टोरेंटफ्रीक</caption><url href="http://torrentfreak.com/luxury-watchmakers-target-pirate-smartwatch-faces-141122/" platform="highweb"/></link> के अनुसार ओमेगा, फॉसिल और कार्टिए जैसे ब्रांड्स ने उन वेबसाइट्स को नोटिस जारी किया है जो अपने ग्राहकों को पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं.
अब बाज़ार में कई स्मार्टवॉच आ गई हैं जो फ़ोन का भी काम करती हैं. इन स्मार्टवॉच को पारंपरिक लुक देने के लिए लोग पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन को डाउनलोड करके स्मार्टवॉच पर लगा देते हैं.
घड़ी बनाने वाली पुरानी और स्थापित कंपनियों को इस पर आपत्ति है.
सोनी, सैमसंग, एलजी के स्मार्टवॉच बाज़ार में हैं, जबकि अगले साल ऐपल की स्मार्टवॉच भी बाज़ार में आ जाएगी.
ट्रेडमार्क का उल्लंघन

इमेज स्रोत, AP
टोरेंटफ्रीक साइट के रिचमोंट बताते हैं, "कार्टिए, आईडब्ल्यूसी और पानेराई जैसी कंपनियों ने वॉच-फेस साइट्स को नोटिस दिया है कि वो उनके ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं."
बीबीसी ने जब ओमेगा से इस बारे में टिप्पणी मांगी तो कोई जवाब नहीं मिला.
फेसरेपो जैसी वेबसाइट एंड्रायड स्मार्टवॉच के लिए नई वॉच-फेस यानी स्मार्टवॉच के लिए नए डिज़ाइन उपलब्ध कराती है.
हालांकि फेसरेपो ने कहा है कि जो भी कंपनी शिकायत करती है, उनके डिज़ाइन को तुरंत हटा दिया जाता है.
पिछले हफ़्ते ऐपल ने वॉचकिट डेवलपर टूल्स लांच किए हैं, जिससे डेवलपर्स ऐपल वॉच के लिए ऐप्स डेवलप कर सकेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












