हमले में बाल बाल बचीं अफ़ग़ान महिला सांसद

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में एक महत्वपूर्ण महिला सांसद को निशाना बनाया गया है.
हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. लेकिन महिला सांसद शुकरिया बरकज़ई बाल बाल बच गईं.
वो महिला अधिकारों की जानी मानी वकील और नए राष्ट्रपति अशरफ गनी की सहयोगी हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, "मिस बरकज़ई सही-सलामत हैं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं."
उन्होंने फिर ट्वीट किया, "इस हमले में दुर्भाग्य से तीन नागरिकों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए हैं."
मिली जानकारी के मुताबिक बरकज़ई अन्य सांसदों के साथ एक काफ़िले में संसद जा रही थीं कि तभी रास्ते में एक कार ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की और फिर हमलावर ने विस्फोट किया.

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान गंभीर चरमपंथ से जूझ रहा है, जिसका नेतृत्व मुख्यतः तालिबान के हाथों में है.
एक हफ़्ते पहले ही एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला किया था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि इस इलाके को राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में माना जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












