सफ़ेद फूल बिका 274 करोड़ रुपये में

इमेज स्रोत, BBC World Service
जॉर्जिया ओकीफ़ की एक पेंटिंग किसी भी महिला पेंटर की सबसे महँगी कलाकृति बन गई है.
'जिम्सन वीड/व्हाइट फ्लॉवर नंबर-एक' नाम की पेंटिंग न्यूयॉर्क में गुरुवार को चार करोड़ 44 लाख डॉलर यानी लगभग 274 करोड़ रुपये में बिकी.
एक साधारण सफेद फूल की यह पेंटिंग ओकीफ़ ने 1932 में बनाई थी.
इस कलाकृति ने <link type="page"><caption> जोआन मिशेल की एक अनाम कृति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/arts/yourpaintings/artists/joan-mitchell" platform="highweb"/></link> के एक करोड़ 19 लाख डॉलर ( लगभग 73 करोड़ रुपए) में नीलामी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पेंटिंग के लिए होड़
नीलामी की आयोजक संस्था सॉदबी ने बताया कि दो लोगों के बीच इस पेंटिंग को पाने की होड़ थी.

इमेज स्रोत, AP
संस्था का अनुमान था इसकी नीलामी डेढ़ करोड़ डॉलर यानी लगभग 92 करोड़ रुपये के आसपास होगी.
दुनिया की अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग <link type="page"><caption> फ्रांसिस बेकन की </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/arts/yourpaintings/artists/francis-bacon" platform="highweb"/></link>है जो 14 करोड़ 24 लाख डॉलर (लगभग 878 करोड़ रुपये) में बिकी थी.
ओकीफ़ का देहांत 1986 में 98 वर्ष की उम्र में हुआ था. वो फूलों को लार्ज-फॉर्मेट में चित्रित करने के लिए जानी जाती थीं.
इससे पहले, ओकीफ़ की सबसे महंगी पेंटिंग साल 2001 में 62 लाख डॉलर ( लगभग 38 करोड़ रुपए) में नीलाम हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












