बैडमिंटन वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी निलंबित

इमेज स्रोत, Reuters
वर्ल्ड नंबर एक मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली चाँग वेई को डोपिंग सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है.
वर्ल्ड बैडमिंटन फ़ेडरेशन ने कहा है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान विश्लेषणात्मक जांच में लिए गए नमूने का आधार पर ये फ़ैसला हुआ है.
जांच में ये सामने आया था कि ली ने प्रतिबंधित एंटी- इनफ़्लेमेटरी एजेंट डैक्सामिथासोन का प्रयोग किया था.
हालांकि अभी इसका फ़ैसला नहीं हुआ है कि 32 वर्षीय वेई क्या वाक़ई में डोपिंग करने के दोषी हैं. अगर वे दोषी पाए गए तो उन पर दो साल की पाबंदी लग सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
ऐसी सूरत में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ली का जीता हुई रजत पदक भी छिन जाएगा.
उधर ली ने अपने ट्विटर और फ़ेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने डोप का सेवन नहीं किया है.
उन्होंने लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि मेरा नाम बेदाग रहेगा. मैंने किसी को धोखा नहीं दिया और मैंने कभी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












