वैज्ञानिक ने पत्नी को 'ज़हर देकर मारा'

राबर्ट फेर्रान्टे

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में एक न्यूरोसाइंटिस्ट को पेय पदार्थ में साइनाइड देकर अपनी पत्नी की हत्या करने का दोषी क़रार दिया गया है.

वकीलों का कहना है कि पीट्सबर्ग विश्वविद्यालय के पूर्व शोधकर्ता रॉबर्ट फेर्रान्टे ने अपनी पत्नी ऑटमन क्लेन की हत्या करने की साजिश तब रची जब उनकी पत्नी ने दूसरे बच्चे के लिए उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था.

फेर्रान्टे को अब उम्रक़ैद हो सकती है. पीट्सबर्ग अदालत में फेर्रान्टे को दोषी करार दिए जाने के बाद क्लेन के रिश्तेदार रोने लगे.

उनकी मां लुईस क्लेन ने अदालत के बाहर कहा, "ऑटमन को न्याय मिला."

इरादतन हत्या

जूरी ने 66 वर्षीय फेर्रान्टे को इरादतन हत्या करने का दोषी क़रार देने से पहले क़रीब दो दिनों तक 15 घंटे तक विचार विमर्श किया.

ऑटमन क्लेन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, फेर्रान्टे ने अपनी पत्नी को पिछले साल इरादतन साइनाइड दिया था जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि फेर्रान्टे ने अपनी पत्नी को 17 अप्रैल 2013 को यह ज़हरीला पदार्थ दिया था जिसके तीन दिन बात उनकी मौत हो गई.

हालांकि फेर्रान्टे ने अपनी पत्नी को ज़हर देने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने स्टेम सेल प्रयोग के लिए साइनाइड ख़रीदा था.

पुलिस का कहना था कि फेर्रान्टे ने क्लेन के बीमार पड़ने से ठीक दो दिन पहले विश्वविद्यालय के क्रेडिट कार्ड से 220 ग्राम से ज़्यादा साइनाइड ख़रीदा था.

वकीलों ने बताया कि क्लेन के ख़ून की जांच में यह ख़ुलासा हुआ कि उनके शरीर में साइनाइड की काफी मात्रा पाई गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>