दो महिलाओं की हत्या, ब्रितानी नागरिक गिरफ्तार

इमेज स्रोत, BBC World Service
हांगकांग में दो महिलाओं की हत्या के सिलसिले में ब्रिटेन के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया गया है.
ब्रितानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
पुलिस को इन महिलाओं के शव वान चाई ज़िले में एक घर से मिले हैं.
इनमें से एक महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है जिसका शव सूटकेस में मिला है.
दूसरी महिला महिला के शव पर भी चोट के निशान हैं.

इमेज स्रोत, z
पुलिस का कहना है कि इन हत्याओं के संबंध में 'पूछताछ' के लिए ब्रिटेन के 29 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू भी मिला है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की ख़बर में कहा गया है कि गिरफ़्तार किया गया ब्रितानी नागरिक एक बड़े बैंक का कमर्चारी है.
माना जा रहा है कि मारी गई दोनों महिलाएं 'यौनकर्मी' थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












