क्या आपकी नौकरी आपके लिए फ़िट है?

इमेज स्रोत, Science Photo Library
ग़लती आपकी है, या आपकी नौकरी ही ग़लत है? अगर आपके दफ़्तर में सब कुछ गड़बड़ चल रहा हो तो यह जानना मुश्किल हो जाता है.
लिंक्डइन इनफ़्लुएंसर्स पर इस विषय पर विचार किया गया. पढ़िए ये दो विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं.
मारला गॉट्सचॉक, निदेशक, किलबरी लीडरशिप एडवाइज़र
गॉट्सचॉक ने अपनी पोस्ट में उन <link type="page"><caption> सात बातों के बारे में</caption><url href="https://www.linkedin.com/today/post/article/20141029153135-128811924-7-very-telling-signs-your-job-is-a-poor-fit" platform="highweb"/></link> बताया जिनसे आप जान पाएंगे कि आपकी नौकरी आपके लिए फ़िट है या नहीं.
उन्होंने इनमें से तीन बातों को ज़्यादा अहम बताया.
1.अगर आप ऑफ़िस में खोए-खोए रहते हैं तो समझिए यह नौकरी आपके लिए नहीं है.

इमेज स्रोत, Science Photo Library
2. आपके रोज़मर्रा के काम में आपकी योग्यता को बढ़ावा देने वाली चुनौतियां नहीं हैं, तो आपको इस बारे में अपने बॉस से बात करनी चाहिए.
3. अगर आप अपने ऑफ़िस के काम को टालते हैं, तो जाहिर है कि आपके काम में कोई गंभीर समस्या है.
ब्रुस कैसनॉफ़, लेखक और वक्ता
नौकरी के दौरान की जाने वाली सबसे बड़ी भूल क्या हो सकती है? कोई ऐसी भूल जिससे आपकी नौकरी चली जाए?
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप जवाब से काफ़ी दूर हैं, यह कहना है कैसनॉफ़ का.
वह <link type="page"><caption> अपनी पोस्ट</caption><url href="https://www.linkedin.com/today/post/article/20141029171354-36792-the-worst-thing-you-can-do-in-your-career" platform="highweb"/></link> में लिखते हैं, "नौकरी के दौरान सबसे बड़ी ग़लती है अपने आप को विकसित करने में चूक जाना."

इमेज स्रोत, Thinkstock
वह कहते हैं इससे बचने के लिए ज़रूरी है कि आप लगातार उन नई योग्यताओं का विकास करते रहें, जो आपको आपके करियर में आगे ले जाएं.
वह कहते हैं, "दूसरे शब्दों में कहें तो, अगर आप ख़़ुद को विकसित करना बंद कर देते हैं तो आप आगे बढ़ना बंद कर देंगे."
कैसनॉफ़ बताते हैं, "विकास का मतलब केवल अपने काम में बेहतर होते जाना नहीं है. इसका यह अर्थ भी है कि आप उन लोगों की मदद करने में भी बेहतर बनें जो आपके लिए महत्व रखते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












