व्हाइट हाउस के कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध

व्हाइट हाउस, अमरीका

इमेज स्रोत, EPA

अमरीकी राष्ट्रपति के निवास और कार्यालय व्हाइट हाउस के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक किया गया है.

अमरीकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार राष्ट्रपति कार्यालय के एग्जक्यूटिव ऑफिस के नेटवर्क में हैकरों ने सेंध लगाई.

ख़बरों के अनुसार अमरीकी अधिकारी इस मामले की जाँच कर रहे हैं. इस हैकिंग के बारे में अमरीका को एक सहयोगी देश ने बताया.

व्हाइट हाउस के अधिकारियों का मानना है कि इस हमले के पीछे किसी देश की सरकार का समर्थन था.

हालांकि इस हैकिंग से किसी तरह के डेटा की चोरी हुई है या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

समाचार एजेंसी एएफपी से व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "अनक्लासिफाइड नेटवर्क का कुछ हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है."

जाँच और कार्रवाई

व्हाइट हाउस, अमरीका, सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, EPA

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर वॉशिंगटन पोस्ट से कहा, "ताज़ा ख़तरों का आकलन करने के दौरान, हमें अनक्लासिफाइड ईओपी नेटवर्क में कुछ चिंताजनक बात दिखी."

इस अधिकारी ने कहा, "ऐसी किसी भी गतिविधि को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. इस मामले में हमने तत्काल जाँच और सुधार की कार्रवाई शुरू कर दी."

सूत्रों के अनुसार ये साइबर हमला राज्य-समर्थित हमलों जैसा है और अमरीकी सरकार के अनुसार इसके पीछे रूस का हाथ होने की प्रबल संभावना है.

व्हाइट हाउस के एक अन्य अधिकारी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया, "कुछ बुरे लोग नियमित तौर पर हमारे नेटवर्क में घुसपैठ करने की कोशिश करते रहते हैं."

चेतावनी

व्हाइट हाउस, पर्यटक

वहीं एएफपी को भेजे गए एक बयान में व्हाइट हाउस कार्यलय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय में संभावित साइबर हमलों को लेकर रोज़ ही कई चेतावनियाँ आती हैं.

इस मामले को देखते हुए व्हाइट हाउस के इस नेटवर्क के कुछ उपयोगकर्ताओं के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

व्हाइट हाउस ने बीबीसी के संपर्क करने पर इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>