अमरीका: सुरक्षा बढ़ाने का एलान

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका ने वाशिंगटन और अन्य शहरों में सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ाने का ऐलान किया है.
होमलैंड सुरक्षा विभाग का कहना है कि यह क़दम चरमपंथी संगठनों की अमरीका के ख़िलाफ़ हमले करने की चेतावनियों के बाद उठाया जा रहा है.
सुरक्षा विभाग ने जनता और महत्वपूर्ण इमारतों के मालिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है.

इमेज स्रोत, Reuters
एक अमरीकी अधिकारी का कहना है कि अमरीका के ख़िलाफ़ किसी भी चरमपंथी हमले की कोई पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन इस्लामिक स्टेट और अल-क़ायदा के समर्थकों की तरफ़ से कई धमकी भरे कॉल आए है.
ये धमकी सोशल मीडिया पर भी आए हैं.
पिछले हफ़्ते कनाडा में संसद पर हुए हमले में एक सैनिक की मौत के बाद अमरीका अपनी आंतरिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








