चरमपंथ से निपटने पर अरबों ख़र्चे: पाक

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने देश की संसद को बताया है कि पाकिस्तान ने चरमपंथ से निपटने पर पांच साल में 48 अरब रुपये खर्च किए हैं.
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार उन्होंने बताया कि ये रकम राजधानी इस्लामाबाद, देश के कबायली इलाक़ों और ख़ैबर पख्तून ख्वाह में खर्च हुई.
पाकिस्तान लंबे समय से चरमपंथी हिंसा से जूझ रहा है और उसके कबायली इलाक़ों को चरमपंथियों की शरणस्थली माना जाता है.
अंतरराष्ट्रीय दबाव

इमेज स्रोत, AFP
विश्लेषकों का कहना है कि चरमपंथ के कारण पाकिस्तान को जहां भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ता है, वहीं पाकिस्तान को आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि चरमपंथ से निपटने पर ख़र्च की गई कुल रक़म का लगभग आधा हिस्सा राजधानी इस्लामाबाद में लगाया गया.
दूसरी तरफ़, पाकिस्तान के संसदीय गृह सचिव ने बताया कि देश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए 2008 से 2013 तक संसद में पांच प्रस्ताव पारित किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








