पाकिस्तानः बस पर गोलीबारी, 8 की मौत

क्वेटा, बस, हमला

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने एक बस पर गोलीबारी कर आठ लोगों की हत्या कर दी है.

क्वेटा में एक बाज़ार के पास हुए हमले में मारे गए अधिकतर लोग शिया हज़ारा समुदाय के थे.

पिछले कुछ वर्षों से शिया हज़ारा समुदाय पर सुन्नी कट्टरपंथियों के हमले बढ़े हैं.

शहर के शिया समुदाय के लोग जातीय हिंसा से उनकी सुरक्षा न किए जाने को लेकर गुस्से में हैं.

पीछा करके मारा

क्वेटा, बस, हमला

इमेज स्रोत, AFP

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पुलिस का कहना है कि चार बंदूकधारियों ने पहले एक मिनीबस पर गोलीबारी कर छह लोगों की हत्या की और उसके बाद दो लोगों का पीछा कर उन्हें गोली मारी.

पाकिस्तान के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग का कहना है कि जातीय हिंसा की वजह से बीते दशक में करीब 2,00,000 लोग क्वेटा से भाग गए हैं या उन्होंने पाकिस्तान ही छोड़ दिया है.

अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

क्वेटा में पिछला हमला चार अक्टूबर को हुआ था जब एक आत्मघाती हमलावर ने शिया आबादी के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>