इबोला: अमरीका में चौथा मामला सामने आया

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अमरीका में इबोला का ये चौथा मामला है.
उधर अफ्रीका में इबोला छठवें देश माली तक पहुँच गया है जहाँ गिनी से ही पहुँची एक बच्ची इबोला संक्रमण के कारण बीमार है. इस बीमारी से अब तक लगभग 4900 लोग मारे गए हैं.
न्यूयॉर्क शहर में इबोला वायरस का पहला मामला डॉक्टर क्रेग स्पेंसर का है.

इमेज स्रोत, AFP
वे अंतरराष्ट्रीय संस्था मेडिसिन सां फ़्रॉटियर्स की ओर से पश्चिम अफ़्रीका में इबोला मरीजों का उपचार कर रहे थे.
गुरुवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अलग जगह पर रखा गया.
न्यूयॉर्क के मेयर बिल दी ब्लासियों ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








