इबोला के डर से बढ़ी अमरीका में सुरक्षा

इमेज स्रोत, Reuters
इबोला वायरस से प्रभावित तीन अफ्रीकी देशों से अमरीका जाने वालों के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं.
ये देश हैं लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन.
यात्रियों को शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, डलास या अटलांटा हवाई अड्डों पर उतरने के बाद गहन जाँच से गुजरना होगा.
आपात बैठक
इबोला वायरस के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

इमेज स्रोत, Reuters
इबोला वायरस के कारण चार हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इनमें से अधिकतर मौतें गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में हुई हैं.
हाल ही में नाइजीरिया को इबोला मुक्त घोषित किया गया है और इस वायरस का टीका विकसित करने की कोशिशें जारी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












