कनाडा: लॉकर से मिले शिशुओं के शव

इमेज स्रोत, Reuters
कनाडा के विनीपेग में पुलिस को एक स्टोरेज लॉकर से चार शिशुओं के शव मिले हैं.
पुलिस को इस सिलसिले में सोमवार को स्टोरेज कंपनी के एक कर्मचारी ने फ़ोन किया था. इसके बाद पुलिस ने वहां से शवों के अवशेष बरामद किए.
इन शवों की जांच अभी होनी बाक़ी है.
जांचकर्ताओं का कहना है कि वो इस बारे में ‘कई लोगों’ से बात कर रहे हैं. हालांकि इन शवों का गुम हुए शिशुओं से कोई संबंध नहीं मिला है.
पुलिस प्रवक्ता एरिक हॉफ़ले ने कनाडा के मीडिया को बताया कि ये घटना ‘विश्वास से परे और दुखद’ है.
उन्होंने बताया कि या तो ये शव नवजात बच्चों के हैं या ‘काफ़ी कम उम्र के बच्चों’ के हैं. उनका कहना था कि ‘यक़ीनन ये बच्चे नहीं हैं.’

इमेज स्रोत, AP
नवजात बच्चों के ये अवशेष विनिपेग के यू-हॉल स्टोरेज फ़ेसिलिटी से मिले.
अभी तक यह साफ़ नहीं है कि ये अवशेष लॉकर में कब से मौजूद थे.
पुलिस के मुताबिक़ कनाडा में लॉकर में मानवीय अवशेषों का रखना या छिपाना अपराध है.
हॉफ़ले के मुताबिक़ "अपने आप में ही ये एक अपराध है. जब तक इनकी ऑटोप्सी करके इसके कारणों का पता नहीं लगाया जाता तब तक हम पूरी तरह इस बारे में कुछ नहीं कह सकेंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












