स्कूल जा रहे चार बच्चों की हत्या

इमेज स्रोत, AFP
चीन में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को चाकू से चार स्कूली छात्रों की हत्या कर दी.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यह घटना दक्षिण चीन के गुआंगशी जुआंग की है.
अधिकारियों के मुताबिक़ घटना लिंगशान काउंटी के पिंगशान क़स्बे में हुई. एजेंसी ने इलाक़े के जन सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना के समय बच्चे स्कूल जा रहे थे.
अधेड़ पर शक

इमेज स्रोत, AFP
तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा.
ख़बर के मुताबिक़ जिस व्यक्ति पर बच्चों की हत्या का संदेह जताया जा रहा है वह अधेड़ उम्र का है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इस महीने के शुरू में सरकारी मीडिया ने ख़बर दी थी कि एक व्यक्ति ने एक प्राइमरी स्कूल में तीन बच्चों और एक अध्यापक की उस समय चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, जब उनकी बेटी को स्कूल ने दाख़िला देने से मना कर दिया था.
साल 2010 में चीन में इसी तरह की पाँच घटनाओं में 17 लोगों को मौत हो गई थी. इनमें से 15 बच्चे थे. इन घटनाओं में 80 से अधिक घायल हुए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












