ऑस्ट्रेलियाई संसद में नक़ाब पर रोक हटी

ऑस्ट्रेलिया ने परदे से हटाया प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने अपने उस फ़ैसले को बदल दिया है जिसके तहत देश की संसद में महिलाओं के नक़ाब पहनकर आने पर रोक थी.

इससे पहले, इसी महीने संसद ने कहा था कि संसद में आने वाली किसी महिला का चेहरा अगर ढका हुआ है तो उसे जन दीर्घा के एक अलग हिस्से में बैठना होगा.

संसद के इस क़दम को बुरक़ा या नक़ाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ माना गया था और इससे भेदभाव को बढ़ावा मिलने की बातें भी कही गईं.

ऑस्ट्रेलिया ने परदे से हटाया प्रतिबंध

इमेज स्रोत, afp getty

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अब नक़ाब पहनने वाली महिलाओं को कुछ समय के लिए सुरक्षाकर्मियों को अपना चेहरा दिखाना होगा.

संसदीय सेवा ने अपने एक बयान में कहा, "एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगंतुकों को मुंह ढककर संसद की इमारत में सभी सार्वजनिक जगहों पर जाने की अनुमति होगी."

ऑस्ट्रेलिया में लगभग पांच लाख मुसलमान रहते हैं, जो वहां की आबादी के दो प्रतिशत के बराबर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>