पाकिस्तानी 'मदर टेरेसा' के घर चोरी

पाकिस्तान के जाने-माने समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी के घर चोरी हो गई है.
चोर उनके घर से सोना, चांदी और हजारों डॉलर की नकद राशि चुरा ले गए.
चोरों ने पहले तो ईधी सहित ईधी फ़ाउंडेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाया और फिर चोरी की.
86 वर्षीय <link type="page"><caption> अब्दुल सत्तार ईधी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140921_abdul_sattar_edhi_foundation_pakistan_tk" platform="highweb"/></link> ने 60 साल पहले पाकिस्तान में चैरिटेबल संस्था ईधी फ़ाउंडेशन की शुरुआत की थी.
पाकिस्तान में 50 हज़ार अनाथ बच्चों को ईधी की संस्था से सहारा मिला हुआ है.
निःशुल्क सेवा

ईधी फ़ाउंडेशन स्कूल, अस्पताल, एंबुलेंस सेवाएं, अनाथालय सहित निःशुल्क समाज सेवा करती है.
यही नहीं, यह बुज़ुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की देखभाल का काम भी बड़े पैमाने पर करती है.
अक्सर पाकिस्तान सरकार जिन सेवाओं को सही तरीके से मुहैया कराने में असफल रहती है, वहां ईधी फ़ाउंडेशन की बड़ी भूमिका होती है.
ईधी का नाम पाकिस्तान में बड़े आदर से लिया जाता है. उन्हें पाकिस्तान का मदर टेरेसा भी कहा जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












