वापस लौटा अमरीकी ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान

वापस लौटा अमरीकी अंतरिक्षयान

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका का ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान दो साल के मिशन के बाद अंतरिक्ष से कैलिफ़ॉर्निया की धरती पर वापस आ गया है.

ऑर्बिटल टेस्ट वेहिकल या X-37B के नाम से जाना जाने वाला ये यान अंतरिक्ष की कक्षा में 674 दिन गुज़ारने के बाद वापस लौटा है.

ये इस यान की तीसरी अंतरिक्ष यात्रा थी. इसे किस मकसद से भेजा गया था, इसे लेकर अब भी रहस्य है.

इमेज स्रोत, AP

ऐसे तर्क भी दिए जा रहे थे कि ये यान चीन की अंतरिक्ष प्रयोगशाला पर नज़र रखने के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था जिसका जानकारों ने खंडन किया है.

अमरीकी वायु सेना के अधिकारियों ने मीडिया को केवल इतनी जानकारी दी है कि जोख़िम के ख़तरे को कम करने, दोबारा इस्तेमाल करने वाली विमान की तकनीक के बारे में प्रयोग और अवधारणा के विकास को लेकर ये यान काम करेगा.

इमेज स्रोत, Reuters

इस अंतरिक्ष यान की चौथी यात्रा 2015 में होगी.

बीबीसी संवाददाता जोनाथन एमोस बताते हैं कि ये कोई नहीं जानता कि ये यान क्या करता है. केवल एक विश्वसनीय जानकारी दी जा रही है कि ये यान ऐसी तकनीकों को परिक्षण कर रहा है जिससे भविष्य में सैटेलाइट मिशन में मदद मिल सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>