मेक्सिको में मिली चार और सामूहिक क़ब्रें

सामूहिक क़ब्र, मैक्सिको

इमेज स्रोत, British Broadcasting Corporation

अधिकारियों ने बताया कि मेक्सिको के दक्षिणी शहर इगुआला के पास चार और सामूहिक क़ब्रें मिली हैं. यहीं से पिछले महीने 43 छात्र लापता हो गए थे.

नौकरियों में धांधली के विरोध में 27 सितंबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के बाद से ये छात्र लापता हैं.

लापता छात्रों की व्यापक तलाशी अभियान के दौरान इन सामूहिक क़ब्रों का पता चला.

संघीय अटॉर्नी जनरल जेसस मुरिलो कारा ने कहा है कि नई क़ब्रों में भी जले हुए शव मिले हैं और यह उसी इलाक़े में है जहां पहले क़ब्र मिली थी.

उन्होंने कहा कि इगुआला में सुरक्षा अभियान में 34 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, इनमें से अधिकांश स्थानीय पुलिसकर्मी हैं.

फॉरेंसिक जांच

मारे गए छात्रों के माता-पिता

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के इगुाआला में लापता छात्रों के परिजनों ने उनके लिए प्रार्थना की.

अटॉर्नी जनरल ने बताया कि शहर के मेयर जोसे लुइस अबार्का वेलाज़क़्युज़, उनकी पत्नी और सुरक्षा प्रमुख की तलाश की जा रही है. पुलिस के साथ छात्रों की झड़प के बाद से ये दिखाई नहीं दिए हैं.

लापता छात्रों को आख़िरी बार पुलिस की गाड़ियों में ले जाते हुए देखा गया था.

पिछले सप्ताह छह क़ब्रों में से 28 जले हुए शव मिले थे, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है.

शवों की फॉरेंसिक जांच पूरी होने में कई हफ़्ते लग सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>