इस देश में पहली बार लगा है एटीएम

मोगादिशु में लगा सलाम सोमाली बैंक का एटीएम

इमेज स्रोत, AFP

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में देश का पहला एटीएम लगा है.

सोमालिया के लोगों में एटीएम यानी ऑटोमेटेड टेलर मशीन को लेकर भारी उत्सुकता है क्योंकि कई लोग पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करने वाले हैं.

सलाम सोमाली बैंक ने एक महंगे होटल में यह एटीएम लगाया है. बीबीसी संवाददाता मोहम्मद मौलिमू के मुताबिक़ एटीएम से केवल अमरीकी डॉलर ही निकाले जा सकते हैं.

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था

सोमालिया का बैंकिंग सेक्टर अविकसित है. यहां के बहुत से लोग विदेश से आने वाले पैसे पर निर्भर हैं.

पिछले दो दशक से जारी जातीय हिंसा में सोमालिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पिछले दो दशक से जारी जातीय हिंसा में सोमालिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है.

कबीलों और धर्म आधारित लड़ाकू गुटों के बीच पिछले क़रीब दो दशकों से जारी हिंसा से सोमालिया का विकास रुका हुआ है.

सोमालिया की मुद्रा शिलिंग अब अर्थहीन हो चुकी है और बहुत से व्यापारी विदेशी डॉलर में लेनदेन करते हैं.

इस एटीएम से लोग वीज़ा, मास्टर कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे कार्ड का उपयोग कर केवल विदेशी खातों से ही पैसे निकाल सकेंगे.

सलाम सोमाली बैंक के प्रवक्ता सईद अबू बकर ने बीबीसी से कहा, ''एटीएम से लोग केवल अमरीकी डॉलर ही निकाल सकते हैं. हम भविष्य में इसमें अन्य मुद्राओं को भी जोड़ेंगे. बैंक मोगादिशु में और एटीएम लगाने की योजना बना रहा है.''

पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े ब्रिटेन से आए हसन ने कहा, ''मैं जितनी योजना बनाकर आया था, उससे अधिक समय से मोगादिशु में रह रहा हूँ, इसलिए मैं पैसे निकालने चला आया. जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे अपनी किस्मत पर विश्वास ही नहीं हुआ.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>