हांगकांगः बातचीत को राजी हुए प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि सरकार से औपचारिक बातचीत के लिए राजी हो गए हैं.
लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत की तारीख़ तय नहीं हुई है.
वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्पष्ट किया कि अगर गलियों में मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग हुआ तो वे बातचीत रोक देंगे.
हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन दूसरे सप्ताह जारी है, लेकिन मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की संख्या घटी है.
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारी छात्र हांगकांग में साल 2017 में चुनाव कराने की चीन की योजना का विरोध कर रहे हैं.

इमेज स्रोत,
वे मांग कर रहे हैं कि चीन की केंद्रीय सरकार हांगकांग के लोगों को अपना नेता चुनने की आज़ादी दे.
रविवार और सोमवार को सरकारी अधिकारियों के साथ होने वाली शुरुआती बातचीत के बाद दोनों पक्ष औपचारिक वार्ता के लिए सहमत हुए.
हांगकांग फ़ेडरेशन ऑफ़ स्टूडेंट्स के उप-महासचिव लेस्टेर शुम ने कहा, "हम कई दौर की वार्ता करेंगे."
सोमवार को हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लेंग प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की थी, लेकिन सैकड़ों लोग अब भी गलियों में डटे हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












