चीनी मीडियाः सरकार 'रुख़' पर कायम रहेगी

इमेज स्रोत, Reuters
चीनी मीडिया ने हांगकांग में 'सार्वभौमिक मताधिकार' की माँग के मुद्दे पर सरकार के रुख़ में किसी तरह के बदलाव की संभावना से इनकार किया है.
यही नहीं, चीन के अख़बारों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि वे चीन की 'सर्वोच्च सत्ता' को चुनौती न दें.
हांगकांग में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे लोकतंत्र समर्थक छात्रों और नागरिकों ने शहर के कई हिस्सों पर कब्ज़ा कर रखा है.
चीन साल 2017 में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करना चाहता है. उसके बाद लोगों को सिर्फ़ इन्हीं उम्मीदवारों में से एक को हांगकांग का मुख्य कार्यकारी चुनना होगा.

इमेज स्रोत, AP
आंदोलनकारी इसके सख़्त ख़िलाफ़ हैं.
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवाई लेंग ने गुरुवार को प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार छात्र नेताओं के साथ जितनी जल्दी संभव हो बातचीत करेगी.
'हांगकांग चीन का भविष्य, दुश्मन नहीं'
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार पीपुल्स डेली ने चीन की केंद्र सरकार के फ़ैसले के पक्ष में फिर से अपना समर्थन जताया है. साथ ही, अख़बार ने उन 'लोगों' पर हमला बोला है जो केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दैनिक अखबार ने कई रिपोर्ट जारी करते हुए लोगों का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है कि छात्रों का आंदोलन रोज़मर्रा के जीवन को बाधित कर रहा है और इससे हांगकांग की आर्थिक छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
उधर ब्रितानी अखबार गार्जियन में छपे उस लेख को बहुत सारे मीडिया संस्थानों ने जगह दी है जिसमें सरकार के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन की आलोचना की गई है. इस लेख में कहा गया है कि 'हांगकांग चीन का भविष्य है, दुश्मन नहीं'
हांगकांग के कई अख़बारों में इस बात पर भी चर्चा छिड़ गई है कि सीवाई लेंग के पीछे हटने से इनकार कर देने के बाद विरोध प्रदर्शन का भविष्य क्या होगा?
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












