कुर्दों और आईएस में भीषण संघर्ष जारी

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित कोबान शहर में कुर्दों और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के बीच भीषण लड़ाई जारी है.
सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित शहर कोबान जल्द ही इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के कब्ज़े में आ सकता है.
कोबान में मौजूद एक अधिकारी ने बीबीसी को ये जानकारी दी है.
कोबान शहर के पूर्वी हिस्से पर स्थित एक पहाड़ी पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लहरा रहा है.

इमेज स्रोत,
इदरिस नासान नाम के इस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि इस शहर के ऊपर मिस्तेनुर की पहाड़ी पर आईएस का नियंत्रण है.
कोबान में पिछले तीन दिन से भीषण लड़ाई जारी है और सीरियाई कुर्द इस शहर को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
वहीं आईएस चरमपंथी इस शहर की पिछले तीन हफ़्तों से घेराबंदी किए हुए हैं. तब से लेकर अब तक करीब एक लाख साठ हज़ार सीरियाई सीमा पार कर चुके हैं. इनमें ज़्यादातर कुर्द हैं.
यदि कुर्द बहुल इस शहर पर आईएस का कब्ज़ा हो जाता है तो इनका सीरिया और तुर्की की लंबी सीमा पर मज़बूत नियंत्रण स्थापित हो जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)












