थ्री-डी प्रिंटर से बना एक गुलाबी हाथ

हेले

स्कॉटलैंड की एक पांच वर्षीय लड़की थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक से बने ख़ास कृत्रिम हाथ का इस्तेमाल कर रही है.

इस तकनीक से बने हाथ का उपयोग करने वाली हेले ब्रिटेन की पहली लड़की हैं.

हेले इनवर्नेस की रहने वाली हैं.

जन्म के समय उनके बाएं हाथ की उंगलियां पूरी तरह से विकसित नहीं हो सकी थीं.

हेले के माता-पिता को ब्रिटेन के एक समूह 'ई-नेबल' से मदद मिली, यह ऐसे वालंटियर्स का संगठन है जो बच्चों के लिए कृत्रिम अंगों का डिज़ाइन और निर्माण करते हैं.

हेले का वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://www.facebook.com/video.php?v=10152316316737217&set=vb.228735667216&type=2&theater" platform="highweb"/></link> करें.

कैसे बना हेले बना हाथ?

हेले का गुलाबी हाथ उनके माता-पिता के बनाए प्लास्टर कास्ट से डिज़ाइन किया गया.

थ्री-डी प्रिंटेड तकनीक से बना हेले का गुलाबी हाथ
इमेज कैप्शन, हेले का यह गुलाबी हाथ थ्री-डी प्रिंटर से बना है.

'ई-नेबल' के सदस्यों में इंजीनियर, आर्टिस्ट और विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर भी शामिल हैं.

<link type="page"><caption> थ्री-डी प्रिटंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/05/140429_3dprinters_home_china.shtml" platform="highweb"/></link> को 'भविष्य के निर्माण' तकनीक के रूप में देखा जाता है.

इस तकनीक का उपयोग हवाई ड्रोन औरप मोटर रेसिंग कार के हिस्से बनाने के लिए किया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>