स्वर्ण मंदिर में सीखे लंगर के गुर

स्वर्ण मंदिर में अमरीकी छात्राएं

इमेज स्रोत, TERESA SINGH

    • Author, मंदिरा बनर्जी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत में गुरुद्वारों में 'लंगर' खिलाना तो सदियों पुराना है, लेकिन अमरीका के एन अरबोर स्थित मिशिगन यूनिवर्सिटी में 'लंगर एट दि डियाग' कुछ हैरान करने वाला रहा.

मिशिगन यूनिवर्सिटी के कैंपस में ऐसा अचानक नहीं हुआ.

दरअसल, अमरीका से छात्रों का एक दल गर्मियों में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुँचा था.

वहां उन्होंने रोज़ाना 60 हज़ार लोगों को लंगर में खाते हुए देखा.

हैरानी इसलिए भी थी इतना बड़ा आयोजन कर्मचारियों की लंबी-चौड़ी फ़ौज के बूते नहीं बल्कि सिर्फ़ स्वयंसेवकों के जरिये हो रहा था.

सिखों के गुरुद्वारों में सार्वजनिक प्रार्थना के बाद जो निशुल्क शाकाहारी भोजन दिया जाता है, उसे लंगर कहते हैं.

स्वर्ण मंदिर में अमरीकी छात्र

इमेज स्रोत, TERESA SINGH

सदियों पुरानी इस परंपरा के तहत सामाजिक और आर्थिक भेदभाव को मिटाते हुए सभी लोगों को एक जगह खाना परोसा जाता है.

लंगर से प्रभावित

स्वर्ण मंदिर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में रोजाना हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु लंगर खाते हैं.

छात्रों के दल का नेतृत्व करने वाले कंप्यूटर साइंस के प्रोफ़ेसर जसप्रीत सिंह कहते हैं, "अमरीका समाज में ऐसे स्थानों की आवश्यकता है, जहां ग़रीब, अमीर और सभी नस्लों के लोग एक जगह पर आएं. यूनिवर्सिटी का लंगर यह माध्यम बन सकता है."

यूनिवर्सिटी के लंगर में छात्रों ने प्लाइमोथ गुरुद्वारा साहिब की मदद से छोले, चटनी और सलाद तैयार किया गया.

खाने को हाथों से पैक किया गया और फिर यूनिवर्सिटी परिसर में इसे लोगों को बांट दिया गया.

प्रेरणादायक

छात्रों के दल में शामिल रही जेसिका इलर कहती हैं, "यह दौरा काफ़ी प्रेरणादायक रहा. मेरे ठीक बग़ल में बैठा हुआ व्यक्ति हो सकता है कि लंदन का करोड़पति हो और अगले दिन कोई भिखारी लड़की मेरे पास बैठी हो."

स्वर्ण मंदिर में सेवा करने वाली सराह मार्शल कहती हैं, "मैंने वहां रोटियां पकाने का काम चुना. मुझे उनकी भाषा नहीं आती थी. लेकिन हर सुबह मेरे वहां आने पर मैं उनकी आंखों में चमक देख सकती थी."

स्वर्ण मंदिर में अमरीकी छात्रा

इमेज स्रोत, TERESA SINGH

राधा पटेल ने कहा कि स्वर्ण मंदिर का अनुभव आंखे खोलने वाला रहा कि समर्पित भाव से क्या नहीं हासिल हो सकता.

राधा कहती हैं, "भारतीय संस्कृति में समुदाय बहुत अहम है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>