'आईएस के लिए हवाई हमला पर्याप्त नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी सैन्य बल के प्रमुख का कहना है कि सीरिया में हवाई हमले के ज़रिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) लड़ाकुओं को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है. हालांकि उनका कहना है कि केवल हवाई हमले ही उन्हें हराने के लिए पर्याप्त नहीं है.
गेन मार्टिन डेंप्से का कहना है कि इराक़ और सीरिया में राजनीतिक हल और ज़मीनी स्तर के अभियान की ज़रूरत होगी.
गेन डेंप्से ने कहा कि सीरिया में ज़मीनी स्तर की सेना के लिए 15,000 लड़ाकुओं की ज़रूरत होगी.
शुक्रवार को ब्रिटेन ने इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में शामिल होने के लिए सहमति जताई थी.
40 देश शामिल
इराक़ में हमला करने के लिए पहले से ही फ्रांस के लड़ाकू जेट हिस्सा ले रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
क़रीब 40 देश आईएस के ख़िलाफ़ अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन से जुड़े हैं. इनमें से ज़्यादातर देश मध्यपूर्व से हैं.
अब तक यूरोपीय देशों ने इराक़ में उन जगहों पर हमले करने पर सहमति जताई है जहां सरकार ने मदद मांगी है.
लेकिन अमरीकी, सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात के विमान ने पूर्वी सीरिया में भी आईएस को निशाने पर लिया है जिसमें तेल प्रतिष्ठान भी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












