आम तौर पर टेढ़ा नहीं हो रहा आईफ़ोन: ऐपल

आईफ़ोन

इमेज स्रोत, macromours

आईफ़ोन-6 और आईफ़ोन-6 प्लस के टेढ़ा होने की ख़बरों के बीच ऐपल ने कहा है कि सामान्य इस्तेमाल के दौरान इस तरह का नुक़सान 'बहुत मुश्किल से' होता है.

दुनिया भर की मीडिया में इस तरह की ख़बरें आ रही थीं कि आईफ़ोन-6 का प्रयोग करने वाले लोगों की शिकायत है कि फ़ोन को बिना किसी कवर के पॉकेट में रखने पर वह टेढ़ा हो जा रहा है.

ऐपल के मुताबिक़ उसे केवल नौ ग्राहकों ने कहा है कि उनके आईफ़ोन-6 प्लस टेढ़े हो गए हैं.

ख़ास बनावट

ऐपल ने कहा है कि उसके उत्पादों में किसी भी तरह की शिकायत आने पर लोग कंपनी से संपर्क कर सकते हैं

इमेज स्रोत, AP

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस हैंडसेट का खोल एक ख़ास तरह के एल्युमिनियम से बनाया गया है, जिसमें अतिरिक्त मज़बूती है. इसके अलावा इस फ़ोन में उन जगहों पर टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील से बने पार्ट लगाए गए हैं, जहां अधिक तनाव महसूस किया जाता है.

बयान में कहा गया है कि उच्च गुणवत्ता वाले इस पदार्थ और बनाने के तरीके को मज़बूती और टिकाऊपन के लिए बहुत सावधानी से चुना गया है. इसके अलावा इसे बनाने के दौरान कठिन परीक्षण भी किए गए.

कंपनी ने कहा कि अगर किसी को ऐपल के किसी भी उत्पाद को लेकर कोई शिकायत है, तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

कठिन परीक्षण

बीबीसी को पता चला है कि इन मॉडलों को बाज़ार में उतारने से पहले जो परीक्षण किए गए थे, उनमें एक था 'सिट टेस्ट'. इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति का पैंट की पिछली जेब में ये फ़ोन रखकर किसी कड़ी सतह पर बैठना.

आईफ़ोन लेने के लिए उमड़ी भीड़

इमेज स्रोत, Associated Press

इसके अलावा कंपनी इसे मरोड़ने का भी एक परीक्षण करती है. इसमें फ़ोन को दोनों सिरों पर जकड़कर उसे आठ हज़ार बार मरोड़ा जाता है.

ऐपल ने कहा था कि वह अब तक एक करोड़ से अधिक आईफ़ोन-6 और आईफ़ोन-6 प्लस हैंडसेट बेच चुका है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''हमारी टीम ने उत्पादन का अब तक का सबसे बेहतर प्रबंधन किया है, बेहतर आपूर्ति की बदौलत हम और आईफ़ोन बेच सकते थे. हम मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>