सीरिया में आईएस की तेल रिफ़ायनरी पर हमला

हवाई हमले की तैयारी

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाली तेल रिफ़ाइनरी को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं.

सीरिया के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ अमरीकी, सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 14 लड़ाके और पांच आम नागरिक मारे गए.

अमरीकी सेना का कहना है कि इन तेल रिफ़ाइनरी से इस्लामिक स्टेट को रोज़ाना तकरीबन 12 करोड़ रुपए की आय होती है.

'मौत का नेटवर्क'

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी सेना के मुताबिक़ इन छोटे पैमाने वाली रिफ़ाइनरी से 'रोज़ाना लगभग 300 से 500 बैरल तक पेट्रोल का उत्पादन' होता है.

हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

तस्करी के तेल की बिक्री से उसे दोनों देशों में अपने हमलों को जारी रखने के लिए वित्तीय मदद हासिल होती है.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए बुधवार को इस्लामिक स्टेट को 'मौत का नेटवर्क' बताया था. साथ ही ओबामा ने उसे ध्वस्त करने की प्रतिबद्धता जताई है.

अगस्त से अब तक अमरीका ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ क़रीब 200 हमले किए हैं और सोमवार को इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सीरिया में भी हवाई हमले शुरू किए.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>