आईफ़ोन 6 टेढ़ा हो जाता है!

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, लियो केलियन
- पदनाम, टेक्नोलॉज़ी डेस्क एडिटर
विशेषज्ञों की राय इस बात पर बंटी हुई है कि ऐपल को आईफ़ोन-6 को पैंट की पॉकेट में रखने पर उसके मुड़ने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए या नहीं.
कुछ लोगों ने वेबसाइट मैक रयूमर पर इस समस्या से संबंधित फ़ोटो अपलोड की है. वहीं गीक डॉट कॉम के एक संवाददाता ने भी अपने फ़ोन के विकृत होने की ख़बर दी है.
इसके पहले भी अन्य मोबाइल के टेढ़ा होने की ख़बरें आती रही हैं. हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि नए आईफ़ोन के एल्युमिनियम के ढांचे की वजह से ऐसा हो रहा है.
हर जगह दावे
इस तरह के दावे केवल तकनीकी से संबंधित ब्लॉगो पर ही नहीं बल्कि 'दी इंडिपंडेंट', 'दी वॉशिंगटन पोस्ट', '<link type="page"><caption> इंडिया टुडे</caption><url href="http://indiatoday.intoday.in/technology/story/thin-and-large-iphone-6-plus-bending-in-pockets/1/391150.html" platform="highweb"/></link>' और '<link type="page"><caption> सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड</caption><url href="http://www.smh.com.au/digital-life/mobiles/bendgate-apple-iphone-6-plus-found-bending-in-pants-pockets-20140924-10l5qm.html" platform="highweb"/></link>' जैसी मुख्यधारा की मीडिया में भी किए गए हैं.

इमेज स्रोत, macromours
ट्वीटर पर भी हज़ारों लोगों ने हैशटैग बेंटगेट का इस्तेमाल करते हुए इस तरह के दावे किए हैं.
इस तरह के दावों को देखते हुए बीबीसी ने ऐपल से संपर्क किया. लेकिन अभी तक उनकी तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इमेज स्रोत, Associated Press
मोबाइल उद्योग पर नज़र रखने वाले एक विश्लेषक का कहना है कि कंपनी इस तरह की शिकायतों और समस्या की जांच-पड़ताल कर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देगी.
टेलीकॉम कंसल्टेंसी सीसीएस इनसाइट के जसदीप बाद्याल ने कहा, '' मुझे लगता है कि पहले उन्हें इस स्थिति को स्वीकार करना चाहिए. उनका दूसरा क़दम मोबाइल केस देना या हैंडसेट को बदलना होगा.''
जसदीप कहते हैं कि कंपनी को इस समस्या को लेकर एक बयान जारी करना चाहिए.
फ़ोन को रखें कहाँ

इमेज स्रोत, EPA
सलाहकार फ़र्म डेविस मर्फी ग्रुप के मुख्य तकनीकी विश्लेषक क्रिस ग्रीन कहते है,''ऐपल या किसी दूसरी फ़ोन कंपनी को इस समस्या पर प्रतिक्रिया देने या इसका समाधान करने की ज़रूरत नहीं है. अगर कोई चीज़ यह बताती है कि लोगों ने किसी उपकरण का उपयोग उस तरह करें जिसके लिए उसे बनाया ही नहीं गया है.''
आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6 प्लस को ऐपल सबसे पतले स्मार्टफ़ोन के रूप में बेच रही है.
टेढ़ा हैंडसेट

इमेज स्रोत, Getty
<itemMeta>hindi/india/2014/09/140909_iphone6_keynote_tb</itemMeta> रखने वाले कुछ लोगों ने ऐपल की वेबसाइट पर ही इन मॉडलों के साथ पेश आ रही परेशानी को लेकर टिप्पणियां की हैं. <link type="page"><caption> कल्ट ऑफ़ मैक</caption><url href="http://www.cultofmac.com/297404/get-bent-shocking-history-bent-smartphones/" platform="highweb"/></link> नाम की वेबसाइट पर सैमसंग, ब्लैकबेरी और अन्य कंपनियों के मोबाइल फ़ोन रखने वालों ने भी हैंडसेट के टेढ़ा होने संबंधित टिप्पणियां की हैं.
हालांकि बाज़ार में आने के इतने कम दिन बाद ही इस समस्या पर बहुत अधिक ध्यान देना असमान्य बात है. यह नया आईफ़ोन पिछले शुक्रवार को बाज़ार में आया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>












