अमरीका में नरेंद्र मोदी कब, क्या करेंगे?

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को अमरीका की चार दिनों की यात्रा पर रवाना होंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने उनके अमरीकी दौरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

इस भाषण से पहले वो संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से भी मुलाक़ात करेंगे.

ओबामा से 29 को मिलेंगे

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी, कई बड़े कॉर्पोरेट अधिकारियों से भी मिलेंगे.

अकबरुद्दीन ने बताया कि मोदी अमरीकी यात्रा के दौरान, 27 सितंबर को 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी देंगे.

28 सितंबर को नरेंद्र मोदी अमरीका में भारतीय मूल के लोगों से मिलेंगे.

29 सितंबर को मोदी का न्यूयॉर्क में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से मिलने का कार्यक्रम है.

मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 29 और 30 सितंबर को वॉशिंगटन में मिलेंगे. .

इसके अलावा नरेंद्र मोदी का बोइंग, ब्लैकरॉक, गूगल और सिटीग्रुप के बड़े कॉर्पोरेट अधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम है.

मोदी के साथ इस दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी होंगी.

मोदी इस दौरे पर विदेशी निवेश, विज्ञान और तकनीक के अलावा रक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>