पाकिस्तान: पंजाबी तालिबान ने 'हिंसा छोड़ी'

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीके तालिबान पंजाब के प्रमुख असमत उल्लाह माविया ने पाकिस्तान में हर तरह की हिंसक गतिविधियां ख़त्म करने का ऐलान किया है.

बीबीसी उर्दू के संवाददाता रिफ़त उल्लाह औरकज़ई के मुताबिक़ शनिवार को जारी एक वीडियो में कहा गया है कि उलेमाओं और विद्वानों से लंबे सलाह-मश्विरे के बाद यह फ़ैसला किया गया है

उन्होंने कहा कि देश भर में हिंसक गतिविधियां छोड़ दी गई हैं लेकिन इस्लामी प्रतिष्ठा और इस्लामी निज़ाम की सुरक्षा की ख़ातिर शरियत संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी.

तक़रीबन तीन मिनट के इस वीडियो में पंजाबी तालिबान के प्रमुख ने कहा है कि इस्लाम और देश के व्यापक धार्मिक हितों को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है.

वीडियो में सरकार और क़बाइली इलाक़ों में सक्रिय तालिबान के अन्य गुटों के बीच बातचीत की अपील की गई है.

पंजाबी तालिबान ख़ुद को पाकिस्तानी तालिबान का हिस्सा समझते हैं. हाल में इन दोनों गुटों के बीच मतभेद की ख़बरें भी आई थीं, लेकिन फिर इन्हें दूर कर लिया गया था.

पाकिस्तानी तालिबान की तरफ़ से पंजाबी तालिबान के ताज़ा वीडियो पर अभी कोई बयान नहीं आया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>