पाकिस्तान पर भारत का 'जल आक्रमण': सईद

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने वहाँ आई भीषण बाढ़ के लिए भारत को ज़िम्मेदार बताया है.
उन्होंने <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/HafizSaeedJUD/status/509309965266202624" platform="highweb"/></link> कर कहा, "भारत ने पाकिस्तान पर पानी से हमला किया है. देश जंग की हालत में है. पाकिस्तान भारत के जल आक्रमण के खिलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जाए."
हाफ़िज़ सईद का आरोप है कि भारत ने बिना बताए नदियों में पानी छोड़ दिया जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हुई.
सईद ने कहा है, "अगर भारत की लद्दाख बाँध परियोजना पूरी हो गई तो इस्लामाबाद भी सुरक्षित नहीं रहेगा. भारत का पानी का आतंकवाद नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ से भी ज़्यादा घातक है."
मोदी की पेशकश
इन दिनों जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के साथ-साथ पंजाब प्रांत भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं जिनमें अब तक लगभग चार सौ लोग मारे गए हैं.
हाफ़िज़ चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक माने जाते हैं जिसे भारत मुंबई पर हुए 2008 के हमलों के लिए ज़िम्मेदार मानता है.
अपने भारत विरोधी बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले हाफ़िज़ सईद ने कहा कि वह भारत प्रशासित कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने कार्यकर्ता भेजने को तैयार हैं.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने पाकिस्तान को मदद की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेशकश को 'मज़ाक' करार दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












