भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ ने जम्मू में भी जीवन अस्त वयस्त कर दिया है.
इमेज कैप्शन, जम्मू में आई भीषण बाढ़ के कारण तवी नदी पर बना एक बांध टूट गया था. वहां निर्माण का काम फिर से चल रहा है. तस्वीर में टूटे पुल का हिस्सा दिख रहा है.
इमेज कैप्शन, पुलिस ने उस क्षेत्र मे जाने वालों को रोकने के लिए बैरीकेड लगा रखा है.
इमेज कैप्शन, इस बाढ़ से हुए भारी विनाश के बीच अब तक करीब 175 लोगों की मौत हो चुकी है.
इमेज कैप्शन, सेना और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ़) राहत के काम में जुटे हैं.
इमेज कैप्शन, सेना ने विज्ञपति जारी कर के बताया है कि अब तक 20,000 लोगों की जान बचाई गई है.
इमेज कैप्शन, लोगों ने कॉलोनी में खुद अपने बूते लंगर लगाया हुआ है जिससे जो बेघर हुए हैं उन्हें दो जून की रोटी नसीब हो रही है.
इमेज कैप्शन, सैलाब से घर में जो पानी घुसा वो अपने साथ मिट्टी और कचरा ले आया है. लोगों का बचा हुआ सामान घर के बाहर पड़ा हैं.
इमेज कैप्शन, जम्मू की गु्ज्जर कॉलोनी में भी बाढ़ से भारी नुक़सान हुआ है. कॉलोनी के लोगों ये बाढ़ कहर बन कर गुजरी है.
इमेज कैप्शन, गुज्जर कॉलोनी की सईदा मलिक के घर में रातों रात पानी घुस गया.
इमेज कैप्शन, भारतीय वायु सेना के कुल 23 विमान और 26 हेलीकॉप्टर राहत के कामों में लगे हैं.