सोमालिया में आत्मघाती कार हमला, 12 मरे

इमेज स्रोत, AP
सोमालिया में अफ्रीकी संघ की शांति सेनाओं को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार धमाके में 12 लोग मारे गए हैं.
स्थानीय गवर्नर अदुकादिर मोहम्मद सिदि ने बताया कि राजधानी मोगादिशु से दक्षिण पश्चिम में जा रहे शांति सैनिकों के काफ़िले को निशाना बनाया गया.
उन्होंने बताया कि विस्फोटकों से भरी एक कार सैन्य काफ़िले से टकरा दी गई.
बदला लेने के लिए हमला
इस्लामिक चरमपंथी संगठन अल शबाब ने पिछले हफ़्ते अमरीकी ड्रोन हमले में अपने नेता अहमद अब्दी गोडेन की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी.
उसके बाद यह पहला हमला है. हालांकि अभी अल शबाब ने इस हमले पर कुछ नहीं कहा है.

इमेज स्रोत, AP
सिदि ने कहा, "मिनी बस में सवार 12 नागरिक मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए."
मोगादिशु से बीबीसी संवाददाता मोहम्मद मोआलिमू का कहना है कि घायलों में शांति सैनिक भी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












