अफ़गानिस्तान वोटों की दोबारा गिनती पूरी

अफ़गानिस्तान, पुनर्मतगणना

अफ़गानिस्तान के विवादित राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पड़े मतों की दोबारा गिनती पूरी हो चुकी है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नतीजों की अभी घोषित नहीं किए जाएंगे.

धांधली की आशंका के बीच उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने वोटों की दोबारा गितनी की प्रक्रिया से ख़ुद को अलग कर लिया था.

उनके प्रतिद्वंद्वी अशरफ़ गनी ने भी संयुक्त राष्ट्र की अपील के बाद अपनी टीम को हटा लिया था.

जून में हुए चुनाव में अपनी जीत को लेकर दोनों पक्ष आश्वस्त हैं और दोनों ने ही बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं.

अब्दुल्ला और गनी

इमेज स्रोत, AFP

दोनों उम्मीदवार एक संयुक्त सरकार बनाने पर सहमत हो गए थे, लेकिन अभी तक सरकार के गठन को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने में असफल रहे हैं.

चुनाव में पड़े 80 लाख मतों की जुलाई में दोबारा गिनती शुरू हुई थी.

विश्लेषकों का कहना है कि आंकड़ों को जमा करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे. इसके बाद ही नतीजे घोषित हो सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>