नेटो देशों ने कहा, गठबंधन यूक्रेन के साथ

इमेज स्रोत, EPA
वेल्स में हो रहे नेटो सम्मेलन में गठबंधन देशों ने कहा है कि रूस की यूक्रेन को अस्थिर करने की कोशिशों के बीच वे 'यूक्रेन के साथ' हैं.
नेटो ने रूस से यूक्रेन से अपनी 'सेना को पीछे हटाने' और क्राइमिया पर किए गए 'अवैध क़ब्ज़े' को ख़त्म करने को कहा है.
ब्रितानी सरकारी अधिकारियों का कहना है रूस के खिलाफ़ शुक्रवार को यूरोपीय संघ और अमरीका की तरफ से नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जाएगी.

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको और विद्रोही नेताओं ने कहा है कि शुक्रवार तक संघर्ष विराम पर सहमति बन जाएगी.
यूक्रेन में विद्रोहियों और सेना के बीच चल रही लड़ाई में 2,600 लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेन की सेना का कहना है कि अप्रैल में शुरु हुई लड़ाई में अब तक उसके 837 सैनिक मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>








