यूक्रेन से युद्धविराम नहीं: पुतिन

इमेज स्रोत, epa

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं थे क्योंकि इस विवाद में रूस कोई पक्ष नहीं है.

प्रवक्ता के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फ़ोन पर बात में पुतिन ने सिर्फ़ इस बात पर ज़ोर दिया कि संघर्ष को कैसे ख़त्म किया जाए.

इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति पोरोशेंको ने कहा था कि पुतिन के साथ बातचीत में पुतिन रुस समर्थित विद्रोहियों के स्थाई युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं.

यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पिछले कुछ महीनों से सरकार और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच संघर्ष चल रहा है जिसमें दो हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

इमेज स्रोत, epa

राष्ट्रपति पोरोशेंको के कार्यालय ने कहा, "दोनों के बीच हुई बातचीत में डॉनबास क्षेत्र में स्थाई युद्धविराम पर सहमति हुई है. दोनों शांति के लिए साझा क़दम उठाने को तैयार हो गए हैं."

ये घोषणा उस समय हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नेटो सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले एस्टोनिया में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>