ईरान ने अमरीकी प्रतिबंधों की आलोचना की

रूहानी

इमेज स्रोत, AFP

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान पर लगे नए प्रतिबंधों के लिए अमरीका की आलोचना की है.

रूहानी ने कहा, "हमें गर्व है कि हम प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ करते हैं क्योंकि ये अवैध हैं."

ईरानी टीवी चैनल से बातचीत में रूहानी ने कहा कि ईरान अभी भी परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका और पांच पश्चिमी देशों के साथ बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है.

नए प्रतिबंध

शुक्रवार को वॉशिंगटन ने ईरान की 25 कंपनियों और नागरिकों के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

अमरीका और पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा है. ईरान हमेशा से इसका खंडन करता रहा है.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि नए प्रतिबंधों के तहत उन्हें निशाना बनाया गया है, जो परमाणु कार्यक्रम या चरमपंथ की मदद कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>