एयरबेस पर इस्लामी विद्रोहियों का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तरी सीरिया में आईएस के इस्लामी चरमपंथियों ने सरकार के नियंत्रण वाले आख़िरी हवाई अड्डे पर कब्ज़ा कर लिया है.
सीरिया की स्थिति पर नज़र रखने वाली एक ब्रितानी संस्था के मुताबिक़ आईएस के लड़ाकों ने उत्तरी प्रांत रक्का में वायुसेना के अड्डे तबक़ा पर क़ब्ज़ा किया है.
सरकारी टेलीविज़न ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सरकारी सेनाओं ने वायुसेना अड्डे को खाली कर दिया है.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स का कहना है कि सीरिया में पिछले कुछ दिनों से चल रहे घमासान में सैकड़ों सैनिक और विद्रोही मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ सीरिया में तीन सालों से चल रहे संघर्ष में एक लाख 91 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








