ग़ज़ा: हमले में 12 मंज़िला इमारत नष्ट

इमेज स्रोत, EPA
ग़ज़ा में इसराइल की तरफ़ से जारी हवाई हमले में ग़ज़ा शहर की एक 12 मंज़िला इमारत ध्वस्त हो गई है जिसकी वजह से 10 फ़लस्तीनी घायल हो गए.
एक इसराइली सैन्य अधिकारी का कहना है कि हमास चरमपंथी इस इमारत को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे.
इमारत में रहने वालों कहना है कि उन्हें इसे ख़ाली करने के लिए सिर्फ़ 30 मिनट की चेतावनी दी गई थी.
ग़ज़ा की तरफ़ से भी दर्जनों रॉकेट दक्षिणी इसराइल को निशाना बनाकर छोड़े गए हैं.
हाल के हफ़्तों में 2,090 से ज़्यादा फ़लस्तीनी और 67 इसराइली मारे गए हैं.
मध्यस्थता
इस बीच फ़लस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसराइल और हमास को मिस्र में ताज़ा बातचीत में हिस्सा लेने के लिए कहा है.
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. उन्होंने दोनों पक्षों से तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया है.

इमेज स्रोत, AFP
मिस्र की मध्यस्थता वाला युद्ध विराम मंगलवार को टूट गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को ग़ज़ा पर हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
इसराइल की ओर से मरने वालों में ज़्यादातर सैनिक हैं. इसराइल का कहना है कि ताज़ा संघर्ष विराम के ख़त्म होने के बाद से ग़ज़ा की ओर से 525 रॉकेट दाग़े गए हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












